सेंधवा: मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे के बिजासन घाट में तेज रफ्तार कंटेनर वाहन ने बरपाया कहर
मुंबई आगरा नेशनल हाईवे के बिजासन घाट में गुरुवार को तेज रफ्तार कंटेनर वाहन का कहर देखने को मिला। कंटेनर ने सड़क पर खड़े सवारियों से भरे मेक्स वाहन को टक्कर मारी जिसे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।वाहन में सवारियां फंस गई थी जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घायलों को सिविल अस्पताल सेंधवा लाया गया है जहां सभी का इलाज जारी है।