जयसिंहपुर: बौरा जगदीशपुर गांव में घर में महिला पर कूदा जहरीला सांप, बाल-बाल बची महिला, रेस्क्यू विभाग की टीम ने किया बचाव
बौरा जगदीशपुर गांव में सोमवार सुबह लगभग 10:00 बजे एक घर में विषैला सांप ने छत से कूद कर महिला के ऊपर काटने का प्रयास किया, लेकिन महिला के चिल्लाने के दौरान घर वालों ने वहां पहुंचकर तत्काल बचाव कार्य किया ,उसके बाद सूचना रेस्क्यू विभाग टीम को दी, सूचना पर पहुंची टीम ने सांप को अपने ,कब्जे में लिया