टिब्बी: टिब्बी में करवा चौथ पर दिव्यांग महिला को मिला 5 लाख रुपए का अनुदान, सुखद दाम्पत्य योजना बनी वरदान, परिवार ने जताया आभार
सेवा पर्व पखवाड़ा 2025 के तहत वार्ड 14 गुरुद्वारा साहिब में आयोजित शहरी सेवा शिविर करवा चौथ के दिन एक दिव्यांग महिला के लिए सौगात लेकर आया। टिब्बी ब्लॉक की ग्राम पंचायत सहारणी निवासी मूक-बधिर संजू कुमारी की शादी इसी साल थिराना (नोहर) के दिव्यांग दीपाराम से हुई थी। शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने सुखद दाम्पत्य योजना के तहत 5 लाख का अनुदान मिला