भानुप्रतापपुर: ग्राम टेकाठोड़ा में ग्रामीणों ने गांव के बाहर पोस्टर लगाकर पादर पास्टरो के गांव में प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध
कांकेर जिले में इन दिनों धर्मांतरण को लेकर लगातार विरोध जताया जा रहा है।इसमें कुछ दिन पहले ही ग्राम कुणाल भीरागांव साल्हेभाट समेत कई गांव में बोर्ड लगाकर ईसाई पास्टर पादरियों को गांव में प्रवेश प्रतिबंध लगा दिया है इसमें आज फिर से ग्राम टेकाठोडा में धर्मांतरण विरोधी बोर्ड लगाकर मिशनरी कार्यों के लिए पदार पेस्टरों का गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध कर दिया गया है