धरमपुरी: हतनावर फाटे के पास खेत में फंसे अजगर को सर्प मित्रों की टीम ने बचाया, जंगल में सुरक्षित छोड़ा
हतनावर फाटे के समीप खेत की जाल में फंसे अजगर को सर्प मित्र की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू कर जान बचाई बताया जा रहा है कि खेत में फसलों की सुरक्षा के लिए लगी जाल में एक अजगर फंस गया था अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया।