हैदरनगर-सड़ेया मुख्य सड़क निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही ने गोल्हना समेत आसपास गांवों के किसानों की नींद उड़ा दी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण एजेंसी द्वारा निर्धारित मानकों की अनदेखी करते हुए सड़क किनारे स्थित उपजाऊ कृषि भूमि में बड़ी मात्रा में मलबा और निर्माण सामग्री फेंकी जा रही है।