अजमेर: कल बुलंद दरवाजे पर चढ़ेगा उर्स का झंडा, 814वें उर्स की शुरुआत, 82 साल से भीलवाड़ा का परिवार निभा रहा है रस्म
मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर : कल बुलंद दरवाजे पर चढ़ेगा उर्स का झंडा, 814वें उर्स की शुरुआत,ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 814वें उर्स की परंपरागत शुरुआत कल बुलंद दरवाजे पर उर्स का झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ होगी। इस ऐतिहासिक रस्म को निभाने के लिए भीलवाड़ा का गौरी परिवार अजमेर पहुंच चुका है, जो वर्षों से चली आ रही परंपरा है।