चौथम: सहोरवा गांव में कोसी नदी में नहाते समय डूबने से बालिका की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
चौथम थाना क्षेत्र के सहोरवा गांव स्थित कोसी नदी में नहाने के दौरान एक बालिका की डूबकर मौत हो गई। मृतका की पहचान चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत सहोरवा गांव निवासी लालो यादव की नौ वर्षीय पुत्री सोनाक्षी कुमारी के रूप में हुई है। इधर सूचना पर पहुंची चौथम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर रविवार को दिन के 11 बजे पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।