सैफई: सैफई क्षेत्र में सरसों-आलू की बुवाई प्रभावित, किसानों ने प्रशासन पर मिलीभगत का लगाया आरोप
Saifai, Etawah | Oct 11, 2025 सैफई छेत्र में सरसों-आलू बुवाई प्रभावित, किसान प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप आपको बताते चले आज दिन शनिवार दोपहर समय करीब 3 बजे सैफई क्षेत्र के लट्टूपुर स्थित सहकारी समिति पर डीएपी खाद की किल्लत बनी हुई है। सरसों और आलू की बुवाई का समय होने के बावजूद किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे उनकी फसल बुवाई प्रभावित हो रही है।