राहतगढ़: सेमरा मेड़ा गांव: खेत में करेंट लगने से 12 साल के बच्चे की मौत
सागर जिले के राहतगढ़ में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है,,जिसमे अपनी दादी की खारी कार्येक्रम से बापस आ रहे 12 बर्षीय बच्चे को करेंट लग गया ,,जिसमे उसकी मौत हो गई,, घटना दोपहर 12 बजे सेमरा मेड़ा गांव की है जहाँ पर आज भवन लाल आदिवासी की माँ का खारी उठावना कार्येक्रम था,,जिसमे रिश्तेदार गांव के लोग और भावनलाल का 12 बर्षीय बच्चा जय कुमार भी साथ था।