बारिश के पानी से रेतिया मोहल्ले के लोग परेशान,नगर निगम नहीं दे रहा ध्यान #Jansamasya
Sadar, Faizabad | Sep 15, 2025
सोमवार दोपहर2:00 बजे से रामनगरी अयोध्या में लगातार चार घंटे से हो रही मूसलधार बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। रेतिया स्थित निषाद नगर वार्ड पूरी तरह जलमग्न हो गया है। नाले का गंदा और बदबूदार पानी घरों में घुस गया है, जिससे लोग भारी परेशानी में हैं। हालत यह है कि मोहल्ले की गलियां और आंगन तालाब जैसे हो गए हैं, लोग घरों से निकलने में असमर्थ है