आरा: अहिले गांव में मारपीट के विवाद में दो लोगों को गोली मारकर किया जख्मी, निजी अस्पताल में दोनों भर्ती
Arrah, Bhojpur | May 27, 2025 नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव में दो युवकों को गोली मार जख्मी कर दिया।एक का नाम।गजेंद्र कुमार बताया गया जबकि दूसरे का नाम संटू कुमार सिंह है। बताया गया कि गजेंद्र और गांव के सुजीत के बीच झगड़ा चल रहा था। सुजीत ने ही दोनों को गोली मार जख्मी किया है।