ठाकुरद्वारा पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उन्हें कमालपुरी मार्ग से पकड़ा गया। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर घेराबंदी की गई। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से कुल 183 ग्राम चरस बरामद हुई।