लूनकरनसर: सुरनाना के सांसी मोहल्ला में गरीब का आशियाना जला, अज्ञात कारणों से लगी आग
सुरनाणा गांव में गिरधारी राम पुत्र हरिराम सांसी उम्र 80 वर्ष बुजुर्ग दंपति के घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से पूरा घर का सामान जलकर राख हो गया। घरेलू सामान, ₹300000 नगदी, सोने चांदी की ज्वेलरी जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर टाइगर फोर्स के महिपाल सिंह लाखाऊ व सुरानाणा सरपंच मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू किया।