भोगनीपुर: सीएचसी देवीपुर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
सीएचसी देवीपुर में शुक्रवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोगों का परीक्षण कर उनका उपचार किया गया और उनको दवा दी गई। सीएचसी देवीपुर के अधीक्षक डॉ विकास ने जानकारी देते हुए शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे बताया कि निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में करीब 184 मरीजों का उपचार कर दवा दी गई है।