नारायणपुर: कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को याद किया गया, शपथ और एकता रैली का आयोजन किया गया
देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में, आज 31 अक्टूबर दिन शुक्रवार दोपहर 1 बजे कृषि विज्ञान केंद्र (KVK) नारायणपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत की एकता व अखंडता के प्रति देशवासियों की प्रतिबद्धता को मजबूत करना था, जिसकी शुरुआत भारत सरकार ने साल 2014 में की थी।