नरकटियागंज: बिजली विभाग के कर्मी से मारपीट और लूटपाट के मामले में केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
शिकारपुर थाना क्षेत्र के बहुअरवा खुर्द गांव में एक बिजली विभाग के कर्मी के साथ मारपीट कर रुपए छिनने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में विद्युत कर्मी सिसवा बहुअरवा गांव निवासी संजय कुमार राम ने शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें बहुअरवा खुर्द गांव निवासी घुना साह, सुनील कुमार साह और सुभाष साह को आरोपित किया है।