अंबाह: भैंस को बचाने गया चरवाहा क्वारी नदी में डूबा, तुतवास में गोदन सिंह की मौत, ग्रामीणों ने शव निकाला
Ambah, Morena | Sep 14, 2025 कुँवारी नदी में डूबने से युवक की मौत चिनोतिया पुरा निवासी गोदन सिंह केबट रविवार दोपहर भैंस चराते समय नदी पार करते हुए फिसलकर डूब गए। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम ने शव को सिविल अस्पताल अम्बाह भेजा।