खजनी: खजनी के जिला पंचायत सदस्य के पति की सड़क हादसे में मौत, गोरखपुर में लिंक एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड पर हुआ हादसा
जिला पंचायत सदस्य रजनी देवी के पति राजकुमार (54 वर्ष) की खजनी ब्लॉक के गड़ैना गांव स्थित लिंक एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। यह घटना बुधवार रात लगभग 10:30 बजे हुई। सूचना मिलते ही बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों को सूचित किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।