मुहम्मदाबाद गोहना: मुहम्मदाबाद गोहना में उगते सूरज को अर्घ्य देकर संपन्न किया गया छठ पर्व
मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना के रामघाट व देवर्षि देवलास स्थित सूर्य मंदिर पर आस्था का महापर्व छठ मंगलवार की सुबह 7 बजे उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ संपन्न हुआ। तमसा नदी , सूर्य कुण्ड सहित क्षेत्र के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। व्रती महिलाओं ने भगवान भास्कर को और अर्ध्य अर्पित कर छठी मैया की पूजा अर्चन कर उपवास का पारण किया।