बमोरी: नोनेरा गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक गंभीर घायल, चल रहा है उपचार
Bamori, Guna | Nov 9, 2025 नोनेरा गांव पर सड़क हादसा हो गया है| जिसमें एक युवक गंभीर घायल हो गया है| युवक प्रकाश खेरवा अपने गांव बनी खेड़ा से मजदूरी करने के लिए कोटा जा रहा था जो नोनेरा गांव के पास मोटरसाइकिल से गिरने से गंभीर घायल हो गया है| जिसका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है फिलहाल युवक को होश आने पर पता चलसकेगा की मोटरसाइकिल चोट कैसे लगी है या फिर किस टक्कर मारी |