पुलिस थाना उदयपुरवाटी की टीम ने मारपीट कर रुपये छीनकर ले जाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त बोलेरो केम्पर वाहन को भी जब्त किया गया है। परिवादी सुरेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह फाइनेंस कंपनी की ईएमआई कलेक्शन का कार्य कर रहा था। इसी दौरान आरोपियों ने बोलेरो केम्पर गाड़ी आगे लगाकर उसे रोका।