बल्ह: गोहर में पिकअप गाड़ी से पकड़े गए 33 देवदार स्लीपर, वन अधिकारी ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Balh, Mandi | Sep 15, 2025 गोहर उपमंडल में वन अधिकारी बगस्याड की ओर से सोमवार दोपहर 3 बजे एक बड़ी कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने अवैध रूप से परिवहन कर रहे एक पिकअप वाहन को चेकिंग के दौरान रोका। तलाशी के दौरान वाहन में कुल 33 देवदार के स्लीपर बरामद किए गए। यह स्लीपर अवैध रूप से कटे हुए थे और परिवहन के लिए छुपाकर ले जाया जा रहा था।वन अधिकारी बगस्याड ने बताया