निरसा/चिरकुंडा: बीएसके कॉलेज में 6वें अंतर-महाविद्यालयीन फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
बीएसके कॉलेज में 6वें अंतर-महाविद्यालयीन फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और खेल भावना को बढ़ावा देना है। 18 से 20 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विभिन्न कॉलेजों की टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल मुकाबला 20 सितंबर को होगा।