मुसाबनी प्रखंड के बेनाशोल पंचायत अंतर्गत बेनाशोल गांव के जिलिंगगोड़ा टोला में लक्ष्मण विरुली के घर से महेन्द्र विरुली के घर तक प्रस्तावित 2000 फीट लंबी पीसीसी पथ निर्माण योजना का विधिवत शिलान्यास घाटशिला विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन ने किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पथ निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।