सूरतगढ़: वार्ड-3 और 26 का पट्टा आंदोलन, सांसद कुलदीप इंदौरा ने धरने को दिया समर्थन, गुरुवार को चक्काजाम का एलान
सूरतगढ़ के वार्ड- 3, 26 के लोगो का पट्टे की मांग को लेकर आंदोलन लगातार जारी है। बुधवार को इसे समर्थन देने के लिए श्रीगंगानगर सांसद कुलदीप इंदौरा भी सूरतगढ़ पहुंचे। संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रमोद ज्याणी ने शाम के समय बताया। कि सांसद ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द पट्टे जारी नहीं किए गए तो वे भी धरने पर बैठेंगे। समिति कल चक्का जाम भी करेगी।