समस्तीपुर: मोहनपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में बंधक बने मरीज को विधायक ने छुड़ाया, सदर अस्पताल में कराया भर्ती
रविवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे समस्तीपुर प्रखंड के कर्पूरीग्राम पंचायत के डढ़िया बेलार, वार्ड संख्या -15 निवासी राजेन्द्र पासवान की पुत्री सुमन देवी को प्रसव पीड़ा के बाद आशा कार्यकर्ता द्वारा शहर के मोहनपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल मे 02 सितंबर को भर्ती कराया गया था l पैसे की खातिर बंधक बने मरीज को विधायक ने मुक्त कर सदर में कराया भर्ती।