इगलास: इगलास के गाँव पाताल खेड़िया में श्री कुमारेश्वर महादेव मंदिर का शिलान्यास किया गया
Iglas, Aligarh | Sep 26, 2025 इगलास। में भगवान श्री राम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा श्री चंद्रमौलेश्वर पातालेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में गांव सहारा खुर्द पाताल खेड़िया में श्री कुमारेश्वर महादेव मंदिर के शिलान्यास एवं विशाल राष्ट्रधर्म सभा का आयोजन शुक्रवार को किया गया इस धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन का उद्देश्य सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा को जीवंत बनाए रखना है