वारिसलीगंज के एक गांव से पहली जनवरी को अचानक घर से दो नाबालिग लड़की लापता हो गई। काफी खोजबीन करने के बाद कहीं कोई अता-पता नहीं चला, तब पिता द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नाबालिग दोनों लड़की एक ही परिवार से जुड़ी होने की बात कही गई है। बच्ची के लापता होने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है। पीड़ित पिता ने पुलिस से लड़की बरामदगी की गुहार लगाई है।