गढ़ाकोटा: ग्राम रतनारी में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से आग, किसान की जलकर मौत, मक्का बेचकर लौट रहा था
सागर जिले के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के रतनारी गांव में शुक्रवार रात ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से किसान के नीचे दब गया और उसी दौरान ट्रैक्टर में आग लग गई। हादसे में किसान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर गढ़ाकोटा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, जीवन लोधी (28) मक्का की फसल बेचकर घर लौट रहे थे।