इंदरगढ़: ग्राम चरोखरा के पास यूरिया खाद से भरा ट्रक पलटा, चालक और परिचालक बाल-बाल बचे, ₹5 लाख की खाद पानी में गिरी
भगुवापुरा थाना क्षेत्र के चरोखरा के पास रविवार 12बजे दतिया सेवडा रोड पर यूरिया से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया। हादसे में ट्रक को नुकसान पहुंचा है चालक एवं परिचालक बाल बाल बचा सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शाकिर खान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू कराया। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।