महिदपुर रेस्ट हाउस पर सर्व सैनी माली महासभा से तहसील अध्यक्ष पद पर अजय अजमेरा को नियुक्ति होने पर टीम विजय सिंह गौतम के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। जहां टीम विजय सिंह गौतम के द्वारा नवनियुक्त अध्यक्ष अजमेरा का पुष्पमालाए पहनाते हुए अभिनंदन किया। समाजसेवी विजय सिंह गौतम ने कहा कि यह नियुक्ति उज्जैन नगर निगम के पूर्व सभापति एवं सर्व सेनी माली महासभा के प्र