महसी: किशुनपुर मीठा गांव में कारखाना चलाते वक्त पट्टे में फंसकर युवक की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी
रामगंव थाना क्षेत्र के किशुनपुर मीठा गांव निवासी भकलू गुप्ता आटा चक्की एवं तेल पेराई मशीन चला रहा था। तभी अचानक पट्टे में फंस गया।उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार व गांव के लोग मौके पर पहुंचे और कोहराम मच गया। घटना को लेकर गांव में शोक लहर छा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने बताया कि स्पेलर में फंसकर मौत हुई है।