चूरू: चूरू के वार्ड संख्या 13 में घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी, कोतवाली थाना में दर्ज हुआ मुकदमा
Churu, Churu | Sep 14, 2025 चूरू के वार्ड संख्या 13 में घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी होने का मामला सामने आया है। 28 वर्षीय लतीफ खान कायमखानी ने रविवार को इस सम्बंध में कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज करवाया। कोतवाली एएसआई सुरेश कुमार ने शाम 6 बजे करीब बताया कि लतीफ खान ने रिपोर्ट दी कि उसने अपनी बाइक घर के सामने खड़ा की थी। करीब 15 मिनट बाद वह घर के बाहर से गायब मिली।