झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: बस्ताकोल: 16 वर्षीय किशोर नीतीश कुमार का लहूलुहान शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
ईस्ट बस्ताकोला चार नंबर सरकारी कुआं के पास शुक्रवार एक 16 वर्षीय किशोर नीतीश कुमार की लहूलुहान शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नीतीश ईस्ट बस्टाकोला चांदमारी का रहने वाला था और बारात में लाइट उठाने का काम करता था।परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे अनिल नामक व्यक्ति नीतीश को लोहा काटने के बहाने घर से ले गया था। इसके बाद वह वापस नही आया