सरस्वती पूजा शांति र्पूवक सम्पन्न कराने को लेकर मधुपुर थाना परिसर में अंचल अधिकारी यामुन रविदास की अध्यक्षता में शांति समिति की मंगलवार3:30 बैठक हुईl बैठक में थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक सरस्वती पूजा मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गयाl इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कहा लोग शांति पूर्वक ढंग से पूजा अर्चना करेंl सरस्वती पूजा में किसी भी प्रकार की हुड़दंग नही