नवाबगंज कस्बे में गायत्री माता की मूर्ति स्थापना के शुभारंभअवसर पर श्रद्धालुओं ने एक भव्य कलश यात्रा निकाली। यह आयोजन रामनगर सेमरा नानपारा क्षेत्र में हुआ।कलश यात्रा छावनी चौराहा स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से शुरू हुई। यह कांजी हाउस चौराहा, थाना रोड, हज्जिन मस्जिद चौराहा और चौक घंटाघर होते हुए काली मंदिर तक गई, जहां इसका समापन हुआ।