बैतूल नगर: बैतूल: माचना नदी में जन्मदिन पर दीपदान, थर्मोकोल प्लेटें बहाकर नदियों को किया दूषित
नदियों को शुद्ध करना इतना आसान नहीं है कि माइक पर बोल दो और नदिया शुद्ध हो जाए जहां पर बुधवार रात 8:00 बजे माचना जन्मोत्सव के दौरान जनप्रतिनिधियों ने बड़े-बड़े भाषण शुद्ध करने के तो दिए लेकिन दीपदान के वक्त थर्मोकोल की प्लेटों में तेल डालकर दीप सजाये और नदी में बहा दिए।