साहिबगंज: सिदो-कान्हू स्टेडियम साहिबगंज में 4 व 5 अक्टूबर को होगा सीनियर जिला कुश्ती चयन ट्रायल
सिदो- कान्हू स्टेडियम साहिबगंज में 4 एवं 5 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सीनियर जिला कुश्ती चयन ट्रायल में चयनित पहलवान 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 26 वें सीनियर झारखंड पुरुष फ्री स्टाइल ग्रीक रोमन और महिला फ्री स्टाइल राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में साहिबगंज जिला से प्रतिनिधित्व करेगा जो पलामू में आयोजित होगा।