धामपुर: स्योहारा मार्ग पर गांव हैजरी के पास रोडवेज बस की टक्कर से मामा बनने की खुशियां मनाकर लौट रहे बाइक सवार युवक की हुई मौत
Dhampur, Bijnor | Nov 10, 2025 सोमवार की दोपहर करीब 2:00 बजे धामपुर स्योहारा मार्ग पर गांव हैजरी के पास रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रेहड़ गांव नारायणवाला निवासी निशु पुत्र पृथ्वी के रूप में हुई।निशु मामा बनने पर खुशियां मना कर अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था। इसी दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेजा।