रानीपुर। रविवार सुबह 9बजे 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर रानीपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमरे सहित घोड़ाडोगरी चौकी प्रभारी आम्रपाली डहाट एवं सभी पुलिसकर्मियों ने ध्यान कार्यक्रम किया l थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया कि रविवार को सुबह रानीपुर पुलिस म्यूजियम के प्रांगण में सभी पुलिस कर्मियों ने ध्यान कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रधान की।