महमूदाबाद: बखारी कलां में युवती का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला, अश्लील फोटो वायरल कर जबरन शादी का दबाव बनाने का आरोप
थाना सदरपुर क्षेत्र के बखरी कला गांव में 21 वर्षी अवध रानी का सब उसके घर के कमरे में साड़ी के फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतका के पिता ने गांव के ही युवक विनोद शर्मा पर आरोप लगाया है उनका कहना है कि लंबे समय से अवध रानी को प्रताड़ित कर रहा था ज्योति का अश्लील फोटो वीडियो बनाकर वायरल। इस कारण युवती का विवाह भी टूटा और उसे मानसिक प्रताड़ना से हुई घटना।