सिंघेश्वर: सिंहेश्वर: हिंदुस्तान दैनिक अखबार के पत्रकार को मातृ शोक
प्रखंड क्षेत्र के हिंदुस्तान दैनिक अखबार के पत्रकार रवि शर्मा की 85 वर्षीय माता राजकुमारी देवी का निधन रविवार को हो गया. रविवार शाम साढ़े छह बजे बताया गया कि वे पिछले कुछ समय से गंभीर रूप से बीमार थीं. जिनका अंतिम संस्कार मुक्ति धाम में देर शाम किया गया. बड़े पुत्र संजीव शर्मा उर्फ लट्टू ने मुखाग्नि दी.