खरगौन: झिरन्या में लगातार बारिश से अपरवेदा बांध फुल, गेट से 35 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया
खरगोन के झिरन्या क्षेत्र में लगातार बारिश से अपरवेदा बांध फुल हो गया। पूर्ण भराव क्षमता 317 मीटर तक पहुंचने से देररात बांध का एक गेट खोला गया। इस दौरान लगभग 35 क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया। वेद के निचले हिस्सों में अलर्ट जारी किया गया है। कार्यपालन यंत्री एसएस अहिरवार ने बताया कि बारिश और जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते डैम से पानी छोड़ा गया।