नीम का थाना: नीमकाथाना में मंगलवार को मास्टर प्लान 2047 के विरोध में ग्रामीणों ने नगरपालिका एवं उपखंड कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया
नीमकाथाना मे मंगलवार दोपहर दो बजे मास्टर प्लान 2047 के विरोध में ग्रामीणों ने नगर पालिका एवं उपखंड कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया व अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। नीमकाथाना मास्टर प्लान 2047 के विरोध में ढाणी गुमान सिंह,हीरानगर, ढाणीनारायण की,गुर्जर कॉलोनी व छोटी जमात के स्थानीय ग्रामीणों ने नगर पालिका कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय परिसर में विरोध किया |