शेखपुरा: डीएम आरिफ अहसन किसान बने, हंसुआ लेकर धान काटी, 72 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार का लिया जायजा
शेखपुरा डीएम आरिफ अहसन किसान की भूमिका में नजर आए। शनिवार की सुबह 11:30 बजे वे जिले के देवले गांव पहुंचे। जहां हाथ में हंसुआ लेकर धान काट कर क्रॉप कटिंग का जायजा लिया। क्रॉप कटिंग के बाद 72 क्विंटल प्रति हेक्टेयर में इस बार पैदावार हुई है जो काफी बेहतर बताई गई है।