करेरा: दिनारा में कृष्णा चौराहे पर ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर घायल झांसी मेडिकल रेफर
करैरा - विधानसभा करैरा के दिनारा में एनएच 27 शिवपुरी झांसी हाइवे पर कृष्णा चौराहे पर एक ट्रक ने युवक में टक्कर मार दी जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया घटना रविवार शाम 5 बजे की है एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही तत्काल दिनारा पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने स्थानीय युवाओं की मदद से एंबुलेंस से घायल युवा को झांसी मेडिकल काॅलेज भेजा गया।