निचलौल: चंदन नदी का जलस्तर दूसरे दिन भी सामान्य से ऊपर, ठुठीबारी के निचले इलाकों में बाढ़ की आशंका
नेपाल के पहाड़ी और तराई क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से चंदन नदी का जलस्तर सामान्य से ऊपर बना हुआ है नदी के बढ़े जलस्तर से निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति की आशंका जताई जा रही है। अगर इसी तरह अनवरत बारिश जारी रही तो चंदन नदी में पानी से किसानों की फसलों को नुकसान की आशंका है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है।