जिला कलेक्ट्रेट पर हनुमान दल ने ADM दिग्विजय सिंह को दिए ज्ञापन में हनुमान दल के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आक्रमणकारी बाबर के नाम पर किसी भी निर्माण या संरचना का नामकरण रोकने का आग्रह किया गया है। हनुमान दल ने बंगाल के मुस्ताफाबाद में बाबर के नाम से मस्जिद बनाने का विरोध किया। जानकारी बुधवार शाम 4 बजे मिली।