नागौद: देवी से परसमनिया पहाड़ का रास्ता बंद होने से 80 गांवों का आवागमन बाधित, व्यवस्था पर सवाल
Nagod, Satna | Sep 30, 2025 देवी जी से गणेश घाटी व सिद्ध शक्ति पीठ छतई सत्य माता हो कर परसमनिया होते हुए नागौद,एवं पंन्ना जिले की ओर मॉर्ग जाता है।लेकिन शारदीय नवरात्रि की वजह से बिना किसी प्लान के यह मार्ग मैंहर जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।जिस वजह से परसमनिया पहाड़ के लगभग 80 गांवों के ग्रामीणो का आवागमन बाधित हुआ है,जिला प्रशासन व्यवस्था पर खड़े हुए सवाल।